अमित शर्मा
झाबुआ-जिले के खवासा थांदला मार्ग के अत्याधिक जीर्ण-शीर्ण होकर बडे-बडे गड्डे व मार्ग धूलभरा होकर जानलेवा हो जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सडक विकास निगम ओल्ड पलासिया इन्दौर को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी कर 20 फरवरी 2017 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कोर्ट में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए झाबुआ तलब किया है।