अंबेडकर पार्क को स्वच्छ करने में जुटे सैकडो हाथ,सतत जारी रहेगी स्वच्छता मुहिम - जैन

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के आव्हान पर शहर के वीरान पड़े अांबेडकर पार्क में पुलिस विभाग के सभी जवानो एवं अधिकारियों के साथ ही सकल व्यापारी संघ और शहर के विभिन्नान्न सामाजिक संगठनाभ सामाजिक संगठनों के करीब 100  से अधिक लोगा जिसमें  पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पूरा स्टाफ, डीआरपी लाईन का स्टाफ,  एसडीओपी,  सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, डा. केके त्रिवेदी, राटरी क्लब के उमंग सक्सेना, अजय रामावत, अच्रना राठौर, सहित मीडिया कर्मियों आदि ने दो घंटे ऐतिहासिक श्रमदान कर पार्क की। सफाई कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए  आधे से ऊपर भाग का नजारा ही बदल दिया। इस अवसर पर बडी संख्या मे पुरूश एवं महिलाओं ने अंबेडकर पार्क की झाडियों को काट कर उसे व्यवस्थित तरीके से साफ सफाई करने मे लोगों ने अपने परिश्रम से सार्थक कर दिखाया। अगर काम करने का जज्बा हो तो शहर के हालात बदले जा सकते है । पुलिस अधीक्षक जैन का कहना है कि अगर लक्ष्य निर्धारित करके सभी लोग मिल कर कार्य करे तो कितना भी कठिन कार्य क्यो न हो उसे पूरा किया जासकता हे । प्रति रविवार को नगर को स्वच्छता अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा उनके आव्हान पर इस प्रकार के स्थानों का चयन किया जाकर स्वच्छता अभियान को साकार किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि स्थानीय पुलिस लाईन में एसपी साहब के आव्हान पर जनभागीदारी से चलाये गये इस अभियान के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने एकजुट होकर जो सफाई कार्य को अंजाम दिया उसकी पूर्व में भी नगर में प्रसशा हुई है।
ज्ञातव्य है कि पर्यावरण के मामले में झाबुआ को एक नई पहचान देने वाले जांबाज पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने अपने स्टाफ के साथियों के साथ मिलकर डीआरपीलाइन,पुलिस कंट्रोल रूम,कोतवाली,यातायात गार्डन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनेक प्रजातियों के करीब 2000 पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया है रोजाना उन्हें पानी देकर पुलिस विभाग देश में एक नई क्रांति का सूत्रपात करने जा रहा है और आने वाले समय में इसकी छठा देखते ही बनेगी। रविवार को  श्रमदान के दौरान किया जाने वाला स्वछता मिशन का कार्य  प्रति रविवार को पुलिस विभाग की टीम द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को  आम्बेडकर पार्क (साई मंदिर के पास) में श्रमदान कर सफाई कार्य किया पूरे उत्साह के साथ किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने गेल मुक्ति धाम का निरीक्षण भी किया व् वहां लगाये पेड़ पौधों का गहराई से अध्ययन भी किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !