सोमवार को जिले भर के पटवारी करेगे अतिरिक्त हल्को के बस्ते तहसील कार्यालयों में जमा

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर  जिले भर के समस्त पटवारी सोमवार 27 फरवरी को अतिरिक्त हल्को के बस्ते संबंधित  तहसीलदारों को दोपहर एक बजे तहसील में जमा करेगे ।  पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिले मुलेवा  तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत, रामसिंह डामोर, अशरफ खान, श्यामसिंह मैडा, चन्दनसिंह कछोदिया, गोपाल सोनी, हेमेन्द्र राठौर ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि पटवारी संघ की न्यायोचित लंबित मांगो पर प्रदे सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाहीनही होने से पटवारियो में व्यापक असंतोष व्याप्त है । पटवारी संघ के पदाधिकारियो द्वारा बताया गया कि उनका चरणबद्व आंदोलन सम्पूर्ण मध्यप्रदे में जारी है । प्रदे सरकार  को अनेक बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार द्वारा लगातार पटवारियो की उपेक्षा की जा रही है ,इस कारण पटवारी संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पडा है श्री मुलेवा के अनुसार पटवारियों का यह आंदोलन मांगे पूरी होने तक लगातार जारी रहेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !