सोलहवे साई मंदिर वार्षिकोत्सव में कलेक्टर एव विधायक ने उतारी महा आरती । महाआरती एवं भंडारे में हजारों लोगों ने की सहभागिता

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ ।  अनन्तकोटी ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगीराज सदगुरू श्री साई नाथ महाराज की जय से श्री शिडी साई मंदिर पुलिस लाईन में पूरा वातावरण प्रातः काल से ही साईमय हो गया । साई के दरबार मे दर्शनार्थ उमड पडा ।शिर्डी साई मंदिर के यावंत माणगे, राजे भावसार एवं पूजारी दिने गोस्वामी ने बताया कि प्रातःकाल 5 बजे साईबाबा की काकड आरती में पूरा मंदिर  र्दानार्थियों से भर गया वही  प्रातः 7-30 बजे साईबाबा की प्रातःकालीन आरती में भी श्रद्धालुओं का जमावडा बना रहा । दिन भर मंदिर में आध्यात्मिक आयोजन के साथ ही साई भक्तों का जमावडा बना रहा । साई मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा विद्युत बल्बो की रोनाई से बाबा के दरबार मे िरडी जैसा नजारा दिखाई दिया । सायंकाल 7-30 बजे साई बाबा की महा आरती मे जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी  ने सपत्नीक साई बाबा की महा आरती उतारी, वही विधायक ांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शेलेश दुबे, राजेन्द्र यादव ने भी साई बाबा की महाआरती में भाग लिया । हजारों की संख्या में महा आरती में  श्रद्धालुओ ं ने बाबा की आरती एवं नैवेद्य अर्पण में सहभागिता कर पूरे वातावरण को साई बाबा के जयकारों से भक्तिमय कर दिया ।

सेलहवें साई मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर साई के दरबार में विाल भंडारे का आयोजन किया गया । स्वयं विधायक शातिलाल बिलवाल, शेलेषे दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने  भंडारे में भोजन प्रसादीका वितरण किया । 3 घण्टे से अधिक समय तक चले भंडारे में करीब 3 हजार लोगों ने साई के दरबार मे भंडारा प्रसादी का लाभ लिया । मंदिर समिति के यषवंत माणगे, राजेश भावसार ने सोलहवे र्वााकोत्सव में इस आयोजन को सफल बनाने में आगन्तुक अतिथियों एवं नगर की धर्मप्राण जनता द्वारा दिये गये प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !