स्व. घोड़ावतजी को श्रद्धांजली देने कल उमड़ेगा पत्रकारों का सैलाब

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ  (निप्र)। जिले की पत्रकारिता के भीष्म पितामह, पत्रकारों की चलित पाठशाला कहे जाने वाले, जाने-माने ख्यात साहित्यकार, कवि, मुर्धन्य पत्रकार, स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत की तृतीय पुण्यतिथि पर कल उनकी जन्म स्थली कल्याणपुरा मे श्रद्धांजली देने पत्रकारों का जन सैलाब उमड़ेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय भटेवरा, कल्याणपुरा पत्रकार संघ अध्यक्ष भरत जड़ेजा, कार्यक्रम संयोजक उमेश चौहान, ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले की पत्रकारिता के पितृ पुरूष स्वर्गीय घोड़ावत की तृतीय पुण्य तिथि पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धांजली सभा व पत्रकार महासमागम उनकी जन्म स्थली कल्याणपुरा मे आयोजित की जा रही है। इस श्रद्धांजली सभा व पत्रकार समागम मे जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ ही देशबंधु समाचार पत्र के संपादक पलास सुरजन, ख्यात व्यंगकार व जिले मे सेवा दे चुके रोमेश जोशी के साथ ही धार जिले के साप्ताहिक समाचार पत्र सच की परछाईयां की संपादक पुष्पा शर्मा मौजूद रहकर स्वर्गीय घोड़ावत को श्रद्धांजली अर्पित करेंगी व ग्रामीण पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। श्रद्धांजली सभा व पत्रकार सम्मेलन की जानकारी देते हुए संघ पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम कल्याणपुरा स्थित पुनी माता टेकरी पर आयोजित होगा। कार्यक्रम दो अलग-अलग चरणों मे होगा। प्रथम चरण मे स्वर्गीय घोड़ावत को श्रद्धांजली दी जाएगी। वहीं द्वितीय चरण मे पत्रकारों के लिये आए अतिथियों द्वारा मर्गदर्शन कार्यक्रम आहुत किया गया है। कार्यक्रम की समस्त औपचारिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम मे जिले भर से आने वाले पत्रकार बंधुओं हेतु भोजन व उपहार व्यवस्था पत्रकार संघ कल्याणपुरा द्वारा रखी गई है। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष, कल्याणपुरा पत्रकार संघ अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजकों ने ठेठ गांव-खेड़ों के पत्रकारों से अपील की है कि जिले की पत्रकारीता के भीष्म पितामाह को श्रद्धांजली देने अवश्य पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !