अमित शर्मा
झाबुआ- जिला पंचायत में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एव जिला पंचायत सीइओ अनुराग चौधरी उपस्तिथ थे ।गणतंत्र दिवस समारोह में सुश्री कलावती भूरिया ने कहा की जिले के विकास में हमे अपना बहुमूल्य सहयोग देना चाहिए । गावो में विकास की गति को बडाना हमारा ध्येय हो जिला पंचायत को कई पुरूस्कार मिल रहे हे इससे हमारा मनोबल बड़ा हे । जिला पंचायत के नरेश भाल ,जे पि चौहान अतिरिक्त मु,कार्य पालन अधिकारी निशिबाला सिंह ,अनिल कोडे ,दशरथ राठौर , आदि को 2017 में पुरुस्कृत करने पर बधाई दी । कार्यक्रम का सचालन सुधीर कुशवाह ने किया आभार कड़ी ग्रामोद्योग के श्री भूरिया ने माना ।