मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर सम्पन्न ,408 मरीजो का हुआ पंजीयन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के उपचार हेतु जिला स्तरीय स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को चिकित्सालय झाबुआ में किया गया ।प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी , भाजपा प्रदेश कार्यसमति सदस्य शैलेश दुबे, सीएमएचओ अरुण शर्मा, राकेश मुंशी स्वास्थ्य संचालक भोपाल  ने दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।शिविर में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय में से भंडारी अस्पताल इन्दौर, अरविन्दों अस्पताल इन्दौर एवं शैल्बी अस्पताल जबलपुर को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के परीक्षण हेतु शासन स्तर से आये थे । 
शुभारम्भ के पश्चात प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मरीजो के बिच पहुचकर समस्या जानी और उन्हें सम्बंधित काउंटर पर जाकर पंजीयन करवाने का बताया । शिविर में संबंधित अस्पताल के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत चिन्हित बीमारियों हेतु हदय रोग, घुटने का प्रत्यारोपण कुल्हा प्रत्यारोपण, कैंसर, रेटिनल डिटेचमेन्ट,सिर की चोट, प्रसवोत्तर जटिलताएं, वक्ष रोग, शल्य क्रिया, पेस मेकर आदि से ग्रसित बीपीएल के मरीजों का परीक्षण किया गया एवं राज्य शासन से सहायता हेतु प्रकरण तैयार किये गए।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों को पूर्व से चिंहित हदय रोग, जन्मजात टेडे-मेडे पैर, जन्मजात न्यूरल टयूब विकृति, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहररापन,जन्मजात कुल्हे का सुधार एवं बच्चों में अन्य कोई सर्जरी जो जिला स्तर या मेडीकल कॉलेज में हो सकती है, ऐसे मरीजो का परिक्षण किया गया  बच्चों को शिविर में परीक्षण हेतु सुविधा उपलब्घ थी। प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 408 मरीजो का पंजीयन हुआ शिविर में मरीजो के खाने की भी व्यवस्था थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !