राजस्व अधिकारी की बैठक संपन्न,नेशनल हाइवे पर शराब की दुकान एवं होर्डिग्स लगे हुए ना मिले ,कलेक्टर ने दिए निर्देश

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। कोई भी धार्मिक स्थल बिना अनुमति के नहीं बनना चाहिए, धार्मिक स्थलों की भूमि का सीमांकन करवाये, यथासंभव फोटो भी खींच कर फाइल में रखे। कुओं में ब्लास्टिंग में उपयोग होने वाले विस्फोटक की जानकारी रखे किसके पास कितना विस्फोटक है और वैधानिक अनुमति है या नहीं जानकारी रखे है। शिविर लगाकर साइबर क्राइम से बचने के लिए ग्रामीणो को जानकारी देकर बताये कि किसी को अपना ओटीपी नंबर न दे, एटीएम कार्ड के नम्बर व पिन नम्बर न बताये। एसडीएम एवं एसडीओपी तहसीलदार एवं टी आई आपसी समन्वय बैठक करते रहे एवं समन्वय के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखे। नेशनल हाइवे पर शराब की दुकान एवं होर्डिग्स लगे हुए ना मिले यह सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विगत 14 दिसम्बर को राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर  आशीष सक्सेना, ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक महेषचंद्र जैन, एडीएम दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर मंडलोई सहित एसडीएम तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में एनएचएआई के भू अर्जन से संबंधित प्रकरण उच्च नायालय में लंबित प्रकरण, लंबित अपूर्ण विधानसभा प्रश्न, लेखा समिति की कण्डिकाएॅ, आरबीसी 6-4 के तहत वितरित राशि, डायवर्सन, सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरण, मुख्य मंत्रीजी की घोषणाओं, अविवादित नामांतरण, बंटवारे एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण की तहसीलवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !