"एसपी" ने थानो और चौकियों के परमानेंट नम्बर आवंटित किये, 24 घण्टे रहे पुलिस के संपर्क में

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ -झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने  पुलिस को अपग्रेड करना प्रारम्भ कर दिया हे अपग्रेडेशन की इसी कड़ी में जिले की  पुलिस चौकियों और थानो में नए मोबाइल नंबर जारी किये हे उक्त मोबाइल नम्बर सिर्फ थानो और चौकियों में लैंडलाइन की तरह ही रहेंगे मोबाइल को बाहर नहीं ले जाया जाएगा।  कई बार यह देखने में आया है कि थाना/चौकी के लेण्ड-लाईन नंबर किन्ही भी कारणो से खराब होने/बंद हो जाने से आम जनमानस थानों पर सूचना/सम्पर्क नही कर पाता था, अतः आम जनमानस की सुविधा के लिये थानों पर निम्नाकिंत मोबाईल नंबर स्थायी रूप से आवंटित किये गये है, जिन पर 24 घंटे थानों से सम्पर्क किया जा सकता है।उक्त मोबाईल नम्बरों पर वाट्सएप भी चालु है। यदि किसी को थाना पर सम्पर्क करना है या वाट्सएप पर सूचना भेजना है, तो वह उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है।
यह रहे लैंडलाइन और मोबाइल नम्बर-- 
पद/थाना थानो का स्थायी मोबाईल नम्बर लेण्ड-लाईन नंबर  
1 थाना झाबुआ- 7587616872, 07392-243412  
2 चौकी पिटोल(झाबुआ) -7587616946, 07392-285244  
3 थाना कालीदेवी -7587616932, 07392-282234 
4 थाना राणापुर -7587616930, 07392-283231 
5 थाना मेघनगर- 7587616935, 07390-284412 
6 थाना थांदला -7587616949, 07390-276341 
7 चौकी खवासा (थांदला) -7587616947, 07391-260522 
8 थाना काकनवानी -9179012057, 07390-275419 
9 थाना पेटलावद -7587616944, 07391-265333 
10 चौकी सारंगी (पेटलावद) -7049160237, 07391-262822 
11 थाना रायपुरिया -7049160236, 07391-261123 
12 थाना कल्याणपुरा -7587616945, 07392-281221 
13 थाना यातायात -7049140530, 07392-243112 
14 कंट्रोल रूम- 7049140525, 07392-243169  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !