अमित शर्मा
झाबुआ - नवागत एसपि महेश चंद्र जेन ने स्थानीय डीआरपी लाइन पर मंगलवार शाम को जायजा लिया तथा पुलिसकार्मियो के परिवारो से वार्तालाप कर समस्याओ को जाना। जिसमें पुलिसकर्मियों की महिलाओ ने पानी,सड़क ,जीर्ण शीर्ण मकान की स्तिथि से एसपि महोदय को अवगत करवाया ,जिस पर एसपी जैन ने हर संभव प्रयास कर समस्याओ से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया । एस पि जैन ने कहा की में इस जिले का मुखिया हु और आप सब मेरा परिवार हे कोई भी समस्या से मुझे अवगत कराये । बेठक में एडिशनल एसपी सीमा अलावा , आरआई के एल मीणा , थाना प्रभारी आर सी भास्करे, जैन मेडम भी उपस्तिथ थे ।स्वछच भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए एसपी ने कहा की हम डीआरपी लाइन से शुरुआत करते हुए शहर और फिर जिले को पॉलीथिन मुक्त और स्वच्छ बनाना हे । रविवार से सुबह 9 से 11 बजे तक श्रमदान करने की कार्ययोजना पर सभी ने सहमति दी। इस अवसर पर,एसपी ने अपने आँगन में सब्जिया उगाने पर जोर देकर कहा की अपने आँगन में सब्जिया उगाये और महंगी सब्जियों का घर पर ही उपजाए ।
![]() |
छात्रावास में बीज लगाते हुए एसपी जैन एव बालिकाए |
एसपी जैन ने स्थानीय छात्रावासो पर भी बच्चों के साथ सेम, गिलकी , आल आदि सब्जियों का बीज रोपण किया ।