अमित शर्मा
झाबुआ। जन अभियान परिषद द्वारा लोगो को प्रेरित कर गाव में विकास के काम करवाये जाते है जन अभियान परिषद द्वारा गाॅव स्तर पर गठित प्रस्फुटन समिति के सदस्य गाॅव के विकास के लिए आपसी सहयोग से काम करते है। बुधवार को थांदला ब्लाक के सेमलिया गाॅव की प्रस्फुटन समिति द्वारा हेण्डपम्प के प्लेटफार्म को दुरूस्त करने का कार्य किया गया। ग्रामीणों ने बैठकर कार्ययोजना बनाई और आपसी सहयोग से कुछ ही समय में प्लेटफार्म तैयार हो गया। गाव की सुविधा के लिए ग्रामीण पहल कर आपसी सहयोग से काम करे, तो काम आसानी से और जल्दी हो सकता है।