कोई टाइटल नहीं

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -ग्राम पंचायत बोलासा जनपद पेटलावद के गा्रमीणो द्वारा निर्माणाधीन खेल मैदान का अधूरा निर्माण करावाया जाकर लाखों रूपयो की अनियमितता करने की शिकायत की थी। शिकायत के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग पेटलावद द्वारा गठित जांच दल द्वारा जांच प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया गया है कि ग्राम पचांयत बोलासा द्वारा क्रिडांगन खेल मैदान का कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया गया है, एवं 6.82 लाख क विरूद्ध 5.82612 लाख रू. व्यय होना दिखाया गया है, उपरोक्त कार्य में मुरम की जगह बोल्डर का उपयोग किया गया। जिससे बच्चों का खेलना संभव नहीं है। मैदान का समतलीकरण नहीं करवाया गया है, जिसके कारण झाडिया निकल आई है, ग्राम पंचायत बोलासा के खेल मैदान कार्य में वित्तीय अनियमितता किये जाने के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए श्री मनोज मेहता रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बोलासा, श्री दिलीप भूरिया उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत पेटलावद, सरपंच श्रीमती मनसुरी गेन्दालाल ग्राम पंचायत बौलासा एवं संचिव श्री दयाराम गवली ग्राम पंचायत बौलासा जनपद पंचायत पेटलावद को अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री अनुराग चौधरी ने नोटिस जारी कर अपना प्रतिउत्तर दिनांक 28 नवम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उत्तर संतोषप्रद नहीं होने व अनुपस्थिति की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !