अमित शर्मा
झाबुआ। आगामी 19 अक्टूबर को उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय जिला झाबुआ के परीसर (प्रांगण) में प्रातः 9 बजे से गोपाल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायों के पशु मालिक गायों को लाकर अपना पंजीयन करावें। अतः गायों के दुग्ध उत्पादन का मापांकन 18 अक्टूबर को प्रातः एवं सांय काल दो समय का एवं 19 अक्टूबर को प्रातः एक समय का इस प्रकार कुल तीन समय का दुग्ध उत्पादन मापांकन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा तथा जिला स्तर पर चयनित क्रमशः प्रथम तीन गायों तथा 7 सांत्वना पुरस्कार की राशि मुख्य अतिथि द्वारा वितरित की जायेगी । प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्धितीय पुरस्कार 25 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार, 7 सांत्वाना पुस्कार प्रति पुरस्कार रू. 5 हजार प्रदान किये जायेगे