अमित शर्मा
झाबुआ- डीपीसी श्री प्रजापति ने बताया की जिले के 6 शाला त्यागी बच्चों राधीका पिता प्रकाश, प्रकाश पिता वरसिंग, राजेश पिता नानसिंग, मनीष पिता तेरसिंग, माया पिता सरदारसिंह, कुमारी गजु पिता तोलू को प्राथमिक विद्यालय खरडू छोटी विकासखण्ड रामा में प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया गया है। प्रेरक करणसिंह परमार के द्वारा बच्चो का स्कूल में प्रवेश कराया गया है।