सात दिवसीय "भागवत कथा" हुई प्रारंभ

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ । पद्म वंषीय मेवाड़ा तेली राठौड़ समाज द्वारा प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित षनि मंदिर के पीछे धर्मषाला में किया जा रहा है। कथा षनिवार से प्रारंभ हुई। कथा का वाचवन कानपुर से पधारे परम् पूज्य अनुपानंदजी महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा का प्रारंभ भगवान श्री कृश्णजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। पश्चात् भागवत कथा की विधि-विधानपूर्वक पूजन की गई। कथा वाचक पपू अनुपानंदजी एवं उनके सहयोगियो का पुश्पमाला से स्वागत समाज के वरिश्ठ षांतिलाल राठौड़, प्रकाष राठौड़, प्रवीण राठौड़, नानाभाई राठौड़ आदि द्वारा किया गया। कथा प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हो रहीं है। प्रथम दिन कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक पपू अनुपानंदजी द्वारा राजा परीक्षित के जीवन और षासन के बारे में बताया गया। पांडवों की विजयी नीति का बखान किया। षनिवार को कथा का बड़ी ंसख्या में महिला-पुरूश श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। कथा 16 सितंबर तक चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !