झाबुआ गेल कॉलोनी में हुई चोरी, पुलिस कर रही जाँच

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ --झाबुआ गेल कॉलोनी में सूने मकान को बदमाशो ने निशाना बनाया और सोने-चांदी के जेवर ले गए जिनकी कीमत करीब 5 लाख के आसपास बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गेल टाऊनशिप में रहने वाले सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पिछले चार पांच दिनों से परिवार के साथ मुंबई गए हुए थे । इसी दौरान सूने मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया  ।घटना की सूचना मिलते ही झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे अपनी टीम के साथ गेल टाऊनशिप मामले की छानबीन के लिए पहुंचे।वहीं घर वालों का ऐसा मानना है कि गेल की सुरक्षा में सेंध लगना मुश्किल है, बाहर से कोई नहीं आया।टीआई आर सी भास्करे ने शंका के आधार पर बताया की प्रथम  द्रष्टया गेल कॉलोनी के भीतर ही मजदूरी करने वाले लोगों में से किसी का ये काम हो सकता है क्योकि बाहरी लोगों को बिना पुछताछ के प्रवेश भी नहीं दिया जाता है ।


इनका कहना हे --
पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है ।जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जायेगा 
आरसी भास्करे
थाना प्रभारी 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !