बच्चें दे रहे बडो को स्वच्छता की सीख

JHABUA ABHITAK



अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक " डेस्क 
झाबुआ-- स्वच्छ झाबुआ सुदंर झाबुआ की तर्ज पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगरपालिका परिषद झाबुआ का कचरा वाहन प्रातः काल से ही स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कचरा एकत्र कर रहा है प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढाने में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे है कचरा वाहन जैसे ही स्वच्छता गीत गाते हुए शहर में भ्रमण करना प्रारंभ करता है बच्चे और बडे सभी बडे उत्साह के साथ अपने घर के कचरे के डस्टबीन लेकर रोड पर खडे होकर कचरा गाडी का इतंजार करते है और जैसे ही वाहन घर के पास आता है कचरा देकर शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे है। नगरपालिका परिषद की स्वच्छता मुहिम में बच्चो का सहयोग भी सराहनीय है वे स्वयं नन्हें -नन्हे  हाथो से घर का डस्टबीन उठाकर कचरा वाहन में कचरा दे रहे है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !