अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ-- भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुण्ठवासी पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 25 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के नेतृत्व में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेश उपाध्याय, पं.जैमिनी शुक्ल, जनार्दन शुक्ल, भागवत शुक्ला, किशोर भट्ट, श्री शेलेन्द्र पंड्या एवं गोलू द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है।