अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ। दिलीप कापसे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी झाबुआ को पूर्व दायित्वों के साथ ही खनिज शाखा, लायसेंस परमिट शाखा एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग झाबुआ का दायित्व भी कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सौपा है।उक्त विभागो की समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से ही कलेक्टर को प्रस्तुत की जा सकेगी।