पत्रकार पर हमले की घटना को लेकर झाबुआ एसपी को गृहमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक "डेस्क 
झाबुआ --धरमपुरी के पत्रकार श्री सुनील उपाध्याय पर भाजपा नेता द्वारा किए गए प्राणघातक हमले के विरोध में आज मंगलवार को *आइसना, जिला पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ के पदाधिकारीयों व सदस्य पत्रकारों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जिला पुलिस अधिक्षक को प्रदेश के गृहमंत्री के नाम पृथक-पृथक तीन ज्ञापन सोंपे तथा चेतावनी दि कि अगर अपराध पृवृति के भाजपा नेता और संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध शिघ्र कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकारों को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा ।
अॉल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर्स एसो. के प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दन अरोड़ा, संभागीय उपायाध्यक्ष यशवंत भंडारी, मुकेश अहिरवार  संजय जैन, अनिल मुथा,  सलीम सैरानी,  यादव, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदौरीया, सत्यनारायण शर्मा, सचिन जोशी, अमित शर्मा ,राजेन्द्र सोनी   अजगर अली बोहरा, रहीम सैरानी, गोपाल ठाकुर, हरिश त्रिवेदी, फारुख सैरानी,  शाहीद खान, नरेन्द्र पंवार, राजेश मिश्र, दौलत गोलानी, दशरथ कट्ठा, भूपेंद्र बरमंडलीया, देवीसिंह भूरिया सहित *झाबुआ, रानापुर, थान्दला, मेघनगर* सहित अनेक ग्रामीण पत्रकारगण उपस्थित थे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !