प्रोग्रेसिव पैशनर एसोशिएशन जिला समिति झाबुआ द्वारा लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन सोपा ।।मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को स्थानीय विधायक के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ= प्रोग्रेसिव पैशनर एसोशिएशन समिति मध्यप्रदेश के प्रान्ताध्यक्ष के निर्देश अनुसार जिला समिति झाबुआ द्वारा सोमवार को  जिलाअध्यक्ष ललित त्रिवेदी के नेतृत्व में लंबित मांगों के शिघृ निराकरण हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम झाबुआ विधानसभा सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डाक्टर विक्रांत भूरिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।
उक्त अवधि के समय जिला समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा विधायक विक्रांत भूरिया से संगठन की ओर से निवेदन करते हुए स्थानीय पैशनर कार्यालय के भवन की आवश्यक मरम्मत बाबद विधायक निधि से सहयोग हेतु निवेदन किया  जिसे विधायक द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए रुपए एक लाख दिए जाने की घोषणा की जिसका उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया ।।
मांगों के लिए सौंपें जाने वाले ज्ञापन का वाचन सम्माननीय सदस्य भाई राधेश्याम परमार द्वारा किया गया ।।
इस अवसर पर मांगो के समर्थन में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ संरक्षक डाक्टर के, के, त्रिवेदी ने विधानसभा में पैशनरो की ओर से पक्ष रखने से विधायक विक्रांत भूरिया से निवेदन किया गया 
मांगों का ज्ञापन गोपाल मंदिर गोपाल कालोनी से विधायक कार्यालय तक उपस्थित समस्त सदस्यों ने एक रैली के रुप में नारे लगाते हुए पहुंच कर दिया गया।

मांगों के ज्ञापन सौंपने के समय मुख्यतः डाक्टर एल एस राठौर, डाक्टर के,के, त्रिवेदी, डाक्टर के,ही, कोठारी, जिला संयोजक सुभाष चन्द्र दुबे, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ताम्रकार जितेन्द्र शाह एम जे कुरेशी जिला समिति सचिव राजेन्द्र प्रसाद जोशी कोषाध्यक्ष पी डी रायपूरिया ,बी,भी, त्रिवेदी, यशवंत त्रिवेदी अशोक जैन मनोज कुमार खाबिया बहादुर सिंह चौहान, राजेन्द्र कुमार शर्मा भगवतीलाल शाह राधेश्याम परमार राजकुमार देवल महिला प्रकोष्ठ से 
उपाध्यक्ष सुश्री किरती देवल श्रीमति सुशीला भट्ट, श्रीमति पदमना त्रिवेदी एवं अन्य 35 से अधिक सदस्य उपस्थित थे 
आज के इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय दिये जाने पर  विधायक विक्रांत भूरिया का समस्त सम्माननीय पैशनर साथियों का पैशनर एसोशिएशन की ओर से वरिष्ठ संरक्षक डाक्टर एल एस राठौर व्दारा आभार व्यक्त किया गया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !