प्रोग्रेसिव पैशनर एसोशिएशन मप्र तहसील मेघनगर समिति द्वारा विधायक के माध्यम से प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।विधायक वीरसिंह भूरिया ने मांगों के निराकरण के लिए लिखा प्रधानमंत्री को पत्र ।।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ = प्रोग्रेसिव पैशनर एसोशिएशन मप्र प्रान्ताध्यक्ष के निर्देश अनुसार गत दिनों झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में लंबित मांगों के शिघृ निराकरण हेतु प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम थांदला विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा आश्वस्त किया गया था को पेंशनर की हर संभव मदद करेंगे। 
पेंशनर की मांगों के ज्ञापन सौंपने के समय संगठन के मुख्यतः वरिष्ठ संरक्षक श्री नवलसीह जी नायक ,अध्यक्ष पं. सुरेश चन्द्र शर्मा ,दीत सिंह हाड़ा, उदय सिंह जी हाड़ा ,सचिव श्री निर्भय सिंह जी चौहान, के एल सांकला, महेंद्र सोलंकी, कांतिलाल नीमा, कुशल सिंह हवाल, गंगाराम हरवाल ,खुशहालसिंह कछोटिया ,माधुसिंह कछोटिया करम सिंह हाड़ा उदय सिंह सावलिया उपस्थित थे ।।
देखिए ज्ञापन की प्रति 👇👇👇

विधायक ने लिखा पीएम को पत्र
विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोशियसन मप्र की मांगों का शीघ्र निरकरण  करने हेतु निवेदन किया ।
👇👇👇👇 देखे पत्र की प्रति
उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !