देश के विख्यात शिक्षाविद्, करियर विशेषज्ञ एवं जीवन दर्शन के उत्कृष्ट प्रवक्ता कल 13 जुलाई को झाबुआ में देंगे मार्गदर्शन ।।सामुदायिक भवन डीआरपी लाइन में भविष्य को सही दिशा देने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सुनहरा अवसर ।।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा जिले के युवाओं महिलाओं और आमजन के सुरक्षा ,विकास, रोजगार के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे हे । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल द्वारा बताया गया की झाबुआ में प्रोफेसर संत प्रसाद गौतम (Prof. S. P. Gautam) — देश के विख्यात शिक्षाविद्, करियर विशेषज्ञ एवं जीवन दर्शन के उत्कृष्ट प्रवक्ता — दिनांक 13 जुलाई 2025 को सुबह 11:30 बजे, पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में छात्रों को करियर गाइडेंस और आम जनता को जीवन दर्शन पर मार्गदर्शन देंगे। डॉ. गौतम ने बायो टेक्नोलॉजी व जेनेटिक्स के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है । श्री शुक्ल द्वारा जिले के युवाओं और आमजन से अपील की हे की अधिक से अधिक संख्या के आकर इस अवसर का लाभ लेकर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे।

जानिए कोन हे प्रोफेसर संत प्रसाद गोतम==
प्रोफेसर संत प्रसाद गौतम (Prof. S. P. Gautam) – एक पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक और नीति-निर्माता प्रोफेसर संत प्रसाद गौतम एक प्रतिष्ठित भारतीय पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक और प्रशासनिक विशेषज्ञ हैं, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), नई दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। अपने पद पर रहते हुए वे देश में वायु, जल और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। 
वे राष्ट्रीय मिशन स्वच्छ गंगा के अंतर्गत गठित ‘प्रोजेक्ट मूल्यांकन समिति’ के अध्यक्ष भी रहे, जहाँ उनका मुख्य कार्य गंगा नदी के जल की शुद्धता, संरक्षण और पुनर्जीवन को सुनिश्चित करना रहा।
प्रो. गौतम ने एम.एससी., पीएच.डी. के अलावा FIBS, Massachusetts Institute of Technology (MIT) USA, NPDRF (USA), IITC (Portugal), BOA (USA) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी शिक्षा प्राप्त की है। वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति रहे हैं और साथ ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। 
उनके नाम 125 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं और दर्जनों वैज्ञानिक पेटेंट्स दर्ज हैं। वे अब तक लगभग 30 पीएच.डी. शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। मोलिक्यूलर बायोलॉजी और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्रों में उन्होंने भारत का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है।

प्रो. गौतम का रुझान साहित्य और विज्ञान के संगम की ओर भी रहा है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पीतांबर पंत राष्ट्रीय फेलोशिप, इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड, और भारतीय हिंदी परिषद सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया है।

पर्यावरण चेतना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उनकी निष्ठा, प्रेरणा और सक्रिय सहभागिता उन्हें जनता में एक लोकप्रिय और विश्वसनीय व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करती है।

जिले के समस्त छात्र-छात्राओं व आमजन से आग्रह है कि वे समय पर सामुदायिक भवन में उपस्थित होकर इस सुवर्ण अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सही दिशा देने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करें।आप लोग उनसे केरियर, आध्यात्म व जीवन दर्शन विषय पर वार्तालाप भी कर सकते हैं ।

स्थान: सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन
दिनांक: 13 जुलाई 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 11:30 बजे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !