झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,561 लीटर अवैध शराब एवं 14.960 किग्रा गांजा जब्त ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ,=
अवेध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे और प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गिरीश जेजुरकर के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना झाबुआ की पुलिस टीम ने अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 22.06.2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बावड़ीमाफी में अमरा उर्फ अमरसिंह पिता बदिया डामोर तथा नाबालिगों द्वारा अवैध शराब एवं गांजा संग्रहण की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित दबिश दी।

दबिश के दौरान आरोपी के घर के पीछे बने ढालिया में तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, जिसमें शामिल हैं:

04 पेटी रॉयल स्टैग

34 पेटी माउंट बीयर

07 पेटी हंटर बीयर

03 पेटी बैग पाइपर

01 पेटी गोवा व्हिस्की

कुल बरामद शराब: 561.48 बल्क लीटर
अनुमानित कीमत: ₹1,95,560/-
जिसमें एक नाबालिक अपचारी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी अमरसिंह भाग गया।


इसके अतिरिक्त घर की तलाशी के दौरान विभिन्न प्लास्टिक थैलियों एवं पुड़ियों में रखा गया 14.960 किग्रा अवैध गांजा भी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1,05,000/- आँकी गई है। इस प्रकरण में एक अन्य नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें भी आरोपी अमर सिंह फरार  हो गया।

इस संबंध में थाना कोतवाली झाबुआ में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दो प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है। दोनों अपराध में फरार मुख्य आरोपी अमरा उर्फ अमरसिंह डामोर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सतत प्रयासरत है।
टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे एवं उनकी टीम —
उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, उनि सुशील भयडिया, उनि प्रीति कनेश, सउनि ज्ञानबहादुर सिंह, सउनि गोपाल सोलंकी, सउनि प्रवीण पाल, प्र.आर. लक्ष्मी (570), योगेश तोमर (135), म.आर. पूजा, आर. रामकुमार (224), आर. केदार (177), म.आर. रूपाली (342), आर. सुनील मारु, भलसिंह, अर्जुन, अनिल भिंडे का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !