अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ 29 अप्रैल 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम की निर्वाचन प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिये नियुक्त प्रेक्षक झाबुआ मे पहुंच चुके है एवं उनके रहने की व्यवस्था स्थानीय गेल रेस्ट हाउस झाबुआ मे की गई है। आमजन प्रेक्षक से सायं 5 बजे से 6 बजे तक मीटिंग हॉल गेस्ट हाउस झाबुआ मे मुलाकात कर सकते है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री शातनु सामान्य प्रेक्षक को विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर-191, जोबट-193, झाबुआ-193 एवं थांदला-194 के लिये नियुक्त किया गया है, लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिक एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उनसे सायं 5 बजे से 6 बजे तक मिल सकते है एवं उनके मोबाइल नंबर 8770861086 पर संपर्क कर अपनी षिकायत/समस्या बता सकते है, इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री प्रषांत आर्य, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9425403612 है।
श्री अहमद इकबाल सामान्य प्रेक्षक को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195, रतलाम ग्रामीण-219, रतलाम षहर-220 एवं सैलाना-221 के लिये नियुक्त किया गया है, लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिक एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उनसे सायं 5 बजे से 6 बजे तक मिल सकते है एवं उनके मोबाइल नंबर 7489801063 पर संपर्क कर अपनी षिकायत/समस्या बता सकते है, इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री पी सी सांकला, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग झाबुआ को नियुक्त किया है, जिनका मोबाइल नंबर 9425403612 है।
डॉ एस के गाधवी पुलिस प्रेक्षक को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त किया गया है, लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे आम नागरिक एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उनसे सायं 5 बजे से 6 बजे तक मिल सकते है एवं उनके मोबाइल नंबर 7489899170 पर संपर्क कर अपनी षिकायत/समस्या बता सकते है, इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री जोरावरसिंह सिसौदिया, उपनिरीक्षक पुलिस झाबुआ को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9691105115 है।