अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले ने प्रदेश में प्रथम 10 जिलो में स्थान पाया है। इस उपलब्धि के लिये भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर टीकाकरण डॉ. प्रदीप हलदार व विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिजनल टीम लीडर डॉ. सुब्रहमण्य ने डॉ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शुक्रवार 15 मार्च 2019 को होटल पला भेपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मीजल्स रूबेला अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों एवं समस्त मैदानी कर्मचारियों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओ, अगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा सहयोगिनी, समस्त पर्यवेक्षको स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, बीईओ बीआरसी ,सीडीपीओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, कोल्ड चैन हैन्डलर्स, एवीडी, के अथक प्रयासों के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही समस्त अशासकीय संगठन व रोटरी क्लब, भारतीय चिकित्सा संघ, निजी चिकित्सक संगठन, समस्त सामाजिक संगठन, समस्त धार्मिक मतावलंबीयों एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियो के सार्थक प्रयासों में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।