हाथीपावा पर कलेक्टर एसपी सहित अधिकारी कर्मचारियों सामाजिक संगठनों ने पौधों को दिया पानी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ। शनिवार को सुबह 7 बजे कलेक्टर प्रबल सिपाहा व एसपी विनीत जैन ने शहर के पर्यटन स्थल हाथीपावा की पहाडियों पर पूर्व में लगाये गए पौधो को पानी देने पहुचे  ।हाथीपावा पर सुख रहे पौधों को सरक्षण करने का यह कार्य लगभग तीन घंटे चला।इस कार्य में कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आव्हान पर  सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त सामाजिक-धार्मिक संगठनों के
पदाधिकारी-सदस्यो ने अपना सहयोग प्रदान किया।  

खास बात यह है कि हाथीपावा बंजर एवं उजाड़ होने की ओर तेजी से अपने बदहाली के आंसू बहा रही थी।जिसे सही समय पर कलेक्टर श्री सिपाहा ने गंभीरता से सराहनीय कदम उठा कर पर्यटन स्थल को सुंदर बनाने के प्रयास तेज कर दिए है।पिछले कुछ समय से  हाथीपावा पर हरियाली अर्थात पेड़-पौधों को समय पर पानी नहीं मिल रहा था।साथ ही देखरेख के अभाव में झूले-चकरी क्षतिग्रस्त होने से यहाँ की खूबसूरती कम हो रही थी।कलेक्टर श्री सिपाहा ने आज मौजूद सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियो से हाथीपावा पर पौधों को पानी देने एवं उनके संरक्षण हेतु सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से आने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !