शराब कम्पनी के मैनेजर की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,, एसडीओपी स्टेला सुलिया के नेतृत्व में 48 घण्टे में किया खुलासा

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (एडिटर) झाबुआ अभीतक
झाबुआ -शुक्रवार को शराब कंपनी के मैनेजर हनुमान सिंह की हत्या के मामले में एसपी महेशचंद्र जैन के निर्देशन में एसडीओपी स्टेला सुलिया के नेतृत्व में टी आई कौशल्या चौहान,एसआई प्रहलादसिंह चूंडावत,समस्त स्टाफ ने इस हत्याकांड की गुत्थी 48 घंटे के दरमियान सुलझा ली है ।पुलिस को जो साक्ष्य मिले थे,उसमे पुलिस को सफलता मिल ही गई पुलिस को शुरू से ही इस हत्या के पीछे साथियों का हाथ लग रहा था । सीसीटीवी का फुटेज ओर कंपनी के आफीस से मिले साक्ष्य पुलिस के लिए अहम साबित हुवे है। आरोपियों से रायपुरिया पुलिस की गहन पुछताछ के बाद कंपनी के ही एक दूसरे मैनेजर संजीतसिंह ने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर हनुमान की हत्या कर दी थी और जीप से लाश को ठीकाने लगाया ।
पेटलावद एसडीओपी स्टेला सुलिया के अनुसार रायपुरिया शराब कंपनी का ठेका सिंडिकेट है और इसमे दो अलग अलग मैनेजर है मृतक हनुमान सिंह भी मैनेजर था दुसरे मैनजर संजीत सिंह और मृतक हनुमानसिंह का शराब के व्यवसाय को लेकर विवाद होता रहता था शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुवा जिसको लेकर संजीतसिंह ने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब कंपनी के ही आफीस मनोहरलाल बसेर के मकान में शुक्रवार रात हनुमान उर्फ उमेशसिंह की हत्या कर दी और जीप से लाश को ठीकाने लगाया । पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है 2 आरोपी फरार है जिसे जल्द ही पकड़ लेने की बात पुलिस ने कही है। 
पुलिस ने हनुमान हत्याकांड में इनको बनाया आरोपी—संजीत पिता महेश चौहान,रामसिंह पिता महेश राजपूत,अमितसिंह पिता प्रसादसिंह राजपूत ,मनीष पिता धनंजय राजपूत, रितेश पिता समोतसिंह राजपूत, देवा उर्फ बबन पिता राधेश्याम भारती,जितेंद्र पिता रामसिंह राजपूत शैलेन्द्र पिता राजविंदसिंह राजपूत, वीरेंद्र पिता रामसिंह चौधरी, चंदनसिंह पिता शैलेन्द्र राजपूत सभी हालमुक़ाम वार्ड क्रमांक 12 मनोहरलाल बसेर के मकान में रायपुरिया ।पुलिस के अनुसार घटना के बाद मार्ग जांच से अपराध क्रमांक 289/2018 धारा 302,201,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !