अमीत शर्मा । झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि।
झाबुआ अभीतक
झाबुआ। 24 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा की रात्रि में शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर गरबों का ऐसा रंग जमा, जिसमें हर कोई रम गया। अहमदाबाद (गुजरात) की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा प्रस्तुति गरबा गीतों, शरद पूनम के गीतों के साथ फिल्मी एवं आधुनिक गीतों का समावेश कर गरबा खेलने वालांें को काफी रोमांचित एवं उत्साहित किया गया। राजवाड़ा पर सैकड़ों की संख्या में बच्चांे से लेकर बड़ों तक ने माताजी की आराधना में गरबे खेले। रात ठीक 11.35 बजे राजवाड़ा के मुख्य मंच पर बाॅलीवुड की फेमस हस्ती मुंबई से पधारी रिमी सेन के पहुंचने पर उत्साह ओर बढ़ गया। रिमी सेन ने गरबा पांडाल के अंदर प्रवेश कर बीच में बने मंच से सभी का अभिवादन किया। बाद मुख्य मंच पर पुनः आकर यहां श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा किए गए 5 विशिष्ट हस्तीयों का सम्मान एवं हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को रिमी सेन के साथ कार्यक्रम के सूत्रधार एवं जिले के वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा तथा सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किए गए।
राजवाड़ा पर बुधवार रात 8.30 बजे जोरदार आतिश्बाजी के साथ गरबों की शुरूआत हुई। रंगांरग आतिश्बाजी श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति की ओर से अंकुश कांठी एवं उनकी युवा टीम द्वारा की गई। 9 बजे से यहां गरबों का रंग जमना शुरू हुआ। गरबा पांडाल में लोक रंग झाबुआ के युवा कलाकारों ने गुजराती वेशभूषा में सजकर गरबों की आकर्षक प्रस्तुति देना प्रारंभ किया। करीब 1 घंटे तक उनके राजवाड़ा पांडाल पर गरबे प्रस्तुत करने के बाद 10 बजे से शहर के युवक-युवती एवं बालक-बालिकाओं के साथ महिलाएं भी चटकिले तथा एक जैसी परिधान पहनकर गरबा खेलकर पूरे राजवाड़ा के सौंदर्यमान को बढ़ाया। रात 11 बजे दूधिया रोशनी से जगमग राजवाड़ा सैकड़ों गरबा प्रेमियों की भीड़ से खचाखच भर गया। आंनद और उल्लास के साथ सभी ने गरबे खेलने का आनंद लिया। इस बीच आतिश्बाजी का दौर सत्त चलता रहा। इसके साथ ही गरबा खेलने वाले पर रंग-बिरंगी फूलों एवं पन्नीयों की भी बौछार कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
11.30 बजे उत्साह पहंुचा चरम पर
गरबों मंे अहमदाबाद (गुजरात) की म्यूजिकल आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा समां बांधा गया। पार्टी के युवा गायक एवं गायिकाओं द्वारा गरबा गीतों के साथ शरद पूर्णिमा के गीतों और लेटेस्ट फिल्मी तथा गरबा गीतों का समावेश कर, उन गीतों पर गरबा प्रेमियों ने अलग-अलग स्टाईल एवं पेटर्न मंे तथा समूह बनाकर भी गरबे खेले। रात 11.30 बजे उत्साह ओर चरम पर पहुंचा, जब मौजूदा लोगों की जानकारी दी गई कि उनके बीच में बालीवुड़ की फेमस अभिनेत्री रिमी सेन पहुंच रहीं है तो इस खुशी में गरबा खेलने वालों का उत्साह ओर अधिक बढ़ गया।
गरबा खेलने वालों की प्रसंशा की
11.35 बजे रिमी सेन राजवाड़ा के मुख्य मंच पर पहुंची, जहां उनका भावभरा अभिवादन राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक एवं मार्गदर्शक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं अध्यक्ष देवेन्द्र चैहान तथा सचिव अजय सोनी ने किया। बाद वह समिति के पदाधिकारियों के साथ गरबा खेलने वालों के बीच मंच पर पहुंची और सभी का अभिवादन किया। इस दौरान रिमी सेन ने कहा कि उन्हें मुंबई से हजारो किमी दूर झाबुआ में आकर काफी खुशी हो रहीं है। इतनी रात में भी लोग घरों से बाहर निकलकर गरबा खेलने के साथ मेरी एक झलक पाने के लिए उत्सुक है। इस दौरान उन्होंने राजवाड़ा के इस शानदार आयोजन की प्रसंशा करते हुए इस हेतु मुख्य आयोजक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अपनी प्रसिद्ध फिल्म हेराफेरी का डायलोग ‘10 रू. के छुट्टे नहीं है’ की एक्टींग कर भी दर्शकों को लुभाया। मंच से उतरने के बाद युवाओं से हाथ भी मिलाया।
सेल्फी लेने एवं फोटो लेने के लिए मची होड़
इसी बीच रिमी सेन के मुख्य मंच पर पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लनेे एवं फोटो लेने के लिए हर केई लालायित दिखाई दिया। रिमी सेन का पुष्प गुच्छ भेंटकर भावभरा स्वागत इस दौरान राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवारजनों के साथ करने के साथ मेघनगर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया एवं उनकी धर्मपत्नि तथा परिवारजनो ने भी रिमी सेन का पुष्प गेुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। इसके साथ ही इस दौरान आयोजक समिति के जितेन्द्र पटेल-चेतना पटेल, अजय सोनी-दीपा सोनी, पंकज चैहान, भावेश सोलंकी भाऊभाई, सचिन बैरागी, अंकुश कांठी, बहादुर भाटी सहित अन्य सभीजनों द्वारा भी अपने परिवारजनों सहित रिमी सेन का स्वागत कर उनके साथ फोटो खींचवाकर साथ में सेल्फी भी ली। मंच के सामने भी रिमी सेन के फोटो लेने के लिए युवाओं में होड़ मची रहीं।
5 विशिष्ट हस्तीयों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया द्वारा रिमी सेन को नवरात्रि के दौरान सुसज्जित राजवाड़ा की तस्वीर भेंट की वहीं बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया का भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत समिति के पदाधिकारियों में देवेन्द्रसिंह चैहान, अजय सोनी, जितेन्द्र पटेल, पंकज चैहान आदि ने किया तथा उन्हें मोमेंटों भी प्रदान किए। इस अवसर पर 5 विशिष्ट हस्तीयांें में सर्वप्रथम साहित्य एवं इतिहास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर डाॅ. केके त्रिवेदी, योग एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर शासकीय हाईस्कूल तलावली के उच्च श्रेणी शिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र रंगपुरा एवं साज रंग मंे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे शैलेन्द्रसिंह राठौर, सद्गुरू गौशाला लक्ष्मीनगर झाबुआ में गौ-सेवक के रूप में अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले गौ-प्रेमी रामू कतीजा के साथ शहर की सफाई व्यवस्था में हमेशा सक्रिय नपा के सहायक सफाई प्रभारी टोनी पीठवा का सपरिवार सम्मान अभिनेत्री रिमी सेन के साथ बृजेन्द्र शर्मा एवं सुरेशचन्द्र जैन ने किया।
8 विजेता प्रतिभागियों को प्रदान किए गए पुरस्कार
राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा आयोजित हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता में 8 विजेता प्रतिभागियों में कक्षा 6 से 8 तक की प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की कक्षा 8वीं की छात्रा कु. कृति त्रिवेदी विजेता एवं केंद्रीय विद्यालय के ही कक्षा 8वीं के छात्र तमसील खजर के उपविजेता, कक्षा 9 से 12 तक में कंेद्रीय विद्यालय झाबुआ की कक्षा 12वीं की छात्रा कु. निहाली चैहान के विजेता एवं इसी विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र सौमिल खुराना के उपविजेता के साथ महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा षुभांकिनी भोलाषंकर क्षोत्रिय विजेता तथा पाॅलिटेक्निक झाबुआ के छात्र अभिनव गढ़वाल उपविजेता रहे। चतुर्थ वर्ग में बीएसएनएल झाबुआ के वरिष्ठ कर्मचारी षरत षास्त्री के प्रथम एवं साहित्कार तथा पत्रकार प्रवीणकुमार सोनी के द्वितीय रहने पर नगद पुरस्कार रिमी सेन एवं श्री षर्मा एवं श्री जैन द्वारा प्रदान किए गए। अंत में अभिनेत्री रिमी सेन द्वारा उन्हें झाबुआ आने पर मिले भावभरा सम्मान के लिए उन्होंने झाबुआ की जनता के प्रति भावभरा धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई
रात 12 बजे श्री देवधर्मराज मंदिर में माताजी की महाआरती हुई। पष्चात् महाप्रसादी के रूप में 7 क्विटल केषरिया ड्रायफु्रटस युक्त दूध का सभी भक्तों का वितरण किया गया। महाआरती का लाभ जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया वहीं महाप्रसादी प्राप्त करने के लिए भी भक्तजनों की लंबी कतारे लगी। अंत में आभार राजवाड़ा मित्र मंडल के सचिव अजय सोनी ने माना।