अमित शर्मा झाबुआ अभीतक
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत सघन तलाशी अभियान के दौरान पारा पुलिस चौकी क्षेत्र एवं कोतवाली क्षेत्र में 4 युवकों को अवैध हथियार जिसमें चार चाकूं, 1 बारह बोर का कट्टा बरामद किया गया । इन चारों संदेहियों को पुलिस कोतवाली पर लाकर सघन पुछताछ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार एवं एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री पुलिस तथा क्राईम ब्रांच की घण्टो की गई पुछताछ में इन आरोपियों में से एक के मुह से कलमसिंह का नाम आने पर इस शब्द पर कठोर पुछताछ के दौरान ओरोपियों मोहब्बत पिता दरियावसिंह निवासी तेजारिया, बलवीर उर्फ राजू पिता कुंवरसिंह निवासी काकडकुआ थाना टांडा धार, मुकेश पिता शेरसिंह निवासी तजारिया एवं सुरू पिता नानसिंह भूरिया निवासी तेजारिया अप्रेल माह में थाना झाबुआ के गा्रम चारोलीपाडा में एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी के साथ जारहा था पर लाठी से हमला कर मारपीट की कर लूटपाट की थी तथा महिला से पहने हुए गहने जिसमें 1 तागली, 2 झेले, 2 बास्टियें, 1 साकली, 2 तोडे, 1 कंदोरा, 2 भेरिया जिनका वनज करीब ढाई किलो होगा लूट लिया था जिसे बरामद किया गया । श्री जेन ने बताया कि उक्त महिला जो अपनी रिशतेदारी मे एक विवाह समारोह में अपनी आदिवासी समृद्ध संस्कृति के अनुरूप गहने पहिने हुई थी के लूटे जाने की घटना थाना कोतवाली में धारा 353 में अपराध दर्ज किया गया है । आरोपितों से पुछा गया तो का्रईम ब्रांच, पारा पुलिस चोकी पारा ने इन आरोपियों से माल मश्रुका की बरामदगी की है।
श्री जैन ने बताया कि इसी दिन रानापुर एवं झाबुआ थाना क्षेत्र मे एक ही मार्ग पर लूटपाट की घटनाये हुई थी जिसमे आरोपियों ने 2 महिलाओं एवं एक दंपत्ति के साथ लूट करने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है । उक्त गेंग का मुख्य आरोपी कलमसिंह अभी फरार है तथा उस पर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोशीत किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पारा की घटना में भूरू बलवीर नामक आरोपी ने 2 घटनाये अक्तुबर माह में घटित की है जिसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल एवं 1500 रुपये छिन लियें थे वही एक युवक के साथ दातिया घाटी में लूटपाट करके एक मोबाईल एवं 4 हजार रूप्ये की लूट की गई थी । इन दोनो ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करके माल मश्रुका बरामद कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पांच लूटों के पांच आरोपियों को गिरफतार किया है किन्तु जब कलमसिंह पकडा जावेगा तो और भी कई अपराध किये जाना स्पशट हो सकेगें । इसी माह की 1 एवं 7 अक्तुबर को पारा चौकी क्षेत्र की घटना की पतारसी में विजय वास्केल एवं उनकी टीम द्वारा योजनाबद्ध तरिके से मेहनत करके लूट का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई है एवं उनकी पूरी टीम को 10 हजार रूपये की राशी पुरस्कार मे दिये जाने की घोशणा भी की।पुलिस अधीक्षक के अनुसार अरोपियान ने रानापुर क्षेत्र के ग्राम वडलीपाडा व सजवानी में भी हुई लूट करना स्वीकार किया है ।