चंचल की ताजा कृति ’सप्पा काका’ का विमोचन सप्पा काका के कर कमलो द्वारा

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ।  प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति "सप्पा काका" (संकल्प सिद्वि लखनऊ से प्रकाशित)  का विमोचन  उपन्यास के पात्र सप्पा काका के कर कमलो से ही ग्राम बामन सेमलिया में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर सप्पा काका को डॉ चंचल और अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला संयोजक कवि साहित्यकार भेरू सिंह चैहान तरंग ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया ।  सप्पा काका पर्यावरण केंद्रित आंचलिक उपन्यास है।  डॉ चंचल का यह तेरहवा उपन्यास संग्रह है इस अवसर पर ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।  उपन्यास बमन सेमलिया गांव के सप्पा काका पर ही केंद्रित है  ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !