आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]
झाबुआ-देवझिरी मंदिर प्रांगण में  माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना के  स्काउट  एवं हाई स्कूल देवझिरी के छात्र/छात्राए  प्लाटून कमान्टेन्ट इंदौर राजकुमार कटारे व उनकी टीम से आपदा से निपटने के उपाय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला  जिला सैनानी श्री गुलाब सिंह के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाइड जिला एशोसिएसन झाबुआ व्दारा आयोजित की गई।इस अवसर पर प्लाटून कमान्टेन्ट झाबुआ श्री सी एल कटारे, भारत स्काउट गाइड झाबुआ जिला उपाध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी ,  उपाध्यक्ष जयेन्द्र वैरागी ,  जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी ,जिला सहसचिव नीरज कोरान्ने , जिला संयुक्त सचिव प्रदीप पंडया ,जिला संगठन आयुक्त ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार ,जिला क्वाटर मास्टर मोहन सोनी ,गाइडर भारती गिदवानी , स्काउटर अतिक हुसैन कुरेशी, पिटर कटारा ,कालू सिंह सिंगाड , हाई स्कूल देवझिरी प्रभारी प्राचार्य श्रीमती गीता डावर , श्री हेमेंद्र परमार अध्यापक , मीडिया व रोटीरियन दौलत गोलानी जी , राकेश जी  व देवझिरी ग्रामीण उपस्थित थे ।
 प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण में पधारे अतिथियों का बालक आश्रम देवझिरी के कब बालकों ने विशाल गर्जना कर अभिवादन किया तथा डुगराधना के स्काउट ने गाड आफ आर्न देकर स्वागत किया।
 उक्त आवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहना कर किया। स्वागत उद्बोधन जिला सचिव श्रीमती शशि त्रीवेदी ने दिया। उपाध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी, श्रीजयन्द्र बैरागी, श्री सी एल कटारे ने सम्बोधित किया। संचालन प्रदीपकुमार पंड्या व्दराकिया  आभार ब्रजकिशोर सिकरवार ने व्यक्त किया।उक्त कार्यशाला दिनांक 5सितम्बर व6 सितंबर को उत्कृष्ट
 विद्यालय में भीआयोजित गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !