शहीद सम्मान दिवस कल (14 अगस्त को) पैलेस गार्डन मे मनाया जाएगा

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-सेना, अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस मे कार्यरत रहे, मध्यप्रदेष के जिलो के निवासी, जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियो के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणो का उत्सर्ग किया हो, उनकी शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए शोोर्य दिवस के रूप मे 14 अगस्त 2018 को पैलेस गार्डन, झाबुआ मे प्रातः 11.30 बजे से मनाया जावेगा। कार्यक्रम मे शहीदो के परिजनो को बुलाकर सम्मानित किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !