(अमित शर्मा)
झाबुआ-29 वा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है ।
यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान लोगों को यातायात के नियम बताए जाएंगे।
सूबेदार कोमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा भी आज चौथे दिन यातायात सुरक्षा सप्ताह की कड़ी में स्थानीय डीआरपी लाइन स्तिथ सामुदायिक भवन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला का विषय था यातायात नियमो का पालन । इस चित्रकला प्रतियोगिता में शासकिय ओर अशासकीय विद्यालयों के करीब 60 बच्चो ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक चित्रकारी बनाई। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में यातायात प्रभारी के एल पटेल ,सूबेदार कोमल मीणा,एसआई रामसिंह मालवीय,आरक्षक दिनेश उइके, का प्रमुख योगदान रहा।