आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं म.प्र.द्वारा कडकनाथ मुर्गीपालन संरक्षण प्रषिक्षण मे सहकारी समितियों के सदस्यों को मुर्गीपालन हेतु प्रोत्साहित एवं शासन की ओर से मिलने वाले लाभ के लिये आष्वस्त किया

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा)
झाबुआ-गुरुवार को श्रीमती रेणु पंत आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं म.प्र. भोपाल, प्रात झाबुआ पहुंची एवं हाथीपावा स्थित पहाडी पर वृक्षारोपण किया। इसके पष्चात् जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित कडकनाथ मुर्गीपालन संरक्षण प्रषिक्षण कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई । प्रषिक्षण कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल किया गया एवं कलेक्टर जिला झाबुआ श्री आषीष सक्सेना, बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, जिला वनमण्डलाधिकारी श्री अनिल शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री अभय खरे, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती भारती शेखावत, बैंक सीईओ श्री पी.एन.यादव, प्राचार्य सहकारी प्रषिक्षण संस्थान इंदौर श्री के.एल.राठौर द्वारा आयुक्त सहकारिता श्रीमती पंत का स्वागत किया गया । 
स्वागत भाषण में श्रीमती भारती शेखावत द्वारा मुर्गीपालन सहकारी समितियों संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया । 
बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि वर्तमान मे 17 सहकारी समितियो का गठन झाबुआ जिले मे हो चुका है, जिसमे से दो समितियो को बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई है । दोनो समितियां अच्छा कार्य कर रही है । प्रदेष के सहकारिता मंत्री विष्वास सारंगजी द्वारा झाबुआ की दुनिया भर मे प्रसिद्ध प्रजापति कडकनाथ के उत्पादन मे वृद्धि हेतु प्रषासन को भरसक प्रयास किये जाने हेतु कहा ।  आयुक्त महोदया उक्त प्रोजेक्ट मे आने वाली वित्तीय समस्या का निराकरण करे, ताकि शासन की मंषा अनुरूप खरा उतर सकें ।जिला कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाकर 25000/- की बचत की जाकर 25000/- शासन की ओर से प्राप्त होकर स्वयंतसहायता समूह शेड बनाकर चूजे का पालन कर सकती है । इस कार्य हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा ग्रामीण क्षैत्र मे खाली भवन मे उपलब्ध कराये जाने की बात कही । समिति के सदस्यो हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मे ऋण प्रकरण तैयार किये जाकर ऋण स्वीकृत किये जायेगे । श्रीमती पंत द्वारा उपस्थित समिति सदस्यो से कहा कि आप सभी कडकनाथ मुर्गीपालन संबंधी कार्य संगठित होकर करे एवं अधिक मेहनत करे, जिससे बहुत अच्छे परिणाम आयेगे एवं कडकनाथ उत्पादन मे वृद्धि भी होगी ।  उक्त प्रोजेक्ट के लिये शासन, जिला प्रषासन, सहकारिता विभाग सभी आपके साथ है । पषुपालन विभाग भी आपकी समस्याओ का त्वरित समाधान करेगा । विगत दो दिन पूर्व सहकारिता मंत्री मान. श्री विष्वासजी सारंगी द्वारा कडकनाथ मोबाईल एप भी लांच किया गया है । उसी मोबाईल एप समस्त जानकारी आपको आज दी जा रही है । समिति अध्यक्ष को मोबाईल एप पर समस्त जानकारी अपलोड करना होगी, ताकि आपकी समिति की जानकारी आम जनता तक पहुंच सके । इससे आपका सषक्तीकरण होगा एवं आपको अच्छे दाम की प्राप्ति हो सकेगी ।आषीष कडकनाथ मुर्गीपालन सहकारी संस्था के अध्यक्ष श्री विनोद मेडा द्वारा कडकनाथ उत्पादन की जानकारी दी गई एवं वर्तमान मे 540 चूजे/मुर्गे की पैदावार हो चुकी है ।  चूजे उत्पादन की मषीन केरल राज्य से लायी जाकर लगभग 825 वर्गफीट मेषेड बनाया जाकर, अलग-अलग लाट मे रखा है ।उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम मे संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर, संयोजक के रूप मे उपस्थित श्री प्रेम द्विवेदी उपायुक्त सहकारिता भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं श्री डावर एवं डॉ. अमरसिंह दिवाकर द्वारा भी प्रषिक्षण मे उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई ।श्री नितीन जोहरी सिस्टम एक्जीक्यूटिव्ह द्वारा मोबाईल एप डेमोस्ट्रेषन दिया गया ।  प्रषिक्षण का संचालन राज्य सहकारी संघ के श्री निरंजन कुमार कसारा द्वारा किया गया। उक्त प्रषिक्षण मे सहकारिता विभाग जिला-झाबुआ एवं अलीराजपुर एवं बैंक के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं 158 सदस्यो की उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !