भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर जिला कांग्रेस ने जताया रोष

JHABUA ABHITAK

झाबुआ अभीतक 
झाबुआ-भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा 8.नवम्बर बुधवार को राजवाडा चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित सभा को संबोंधित करते हुए कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं आदिवासियों पर की गई पर की गई अभद्र टिप्पणी पर जिला कांग्रेस ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए भावसार से अपनी टिप्पणी वापस लेकर क्षेत्र की जनता से माफी मागने की मांग की हैं । यदि मांफी नहीं मांगी गई तो जिला कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा  कानूनी कार्यवाही कर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का दावा करेगी तथा कठोर कार्यवाही की भी मांग करेगी ।  जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार को केवल अपनी पार्टी के बारें में ही विचार करना चाहियें हमें प्रमाण पत्र देने वाले वे कौन होते हैं,? उनके प्रमाण पत्र की हमें कोई आवयकता नहीं हैं । सुश्री भूरिया  ने दौलत भावसार के बारे में कहा कि खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे की तर्ज पर बयान बाजी करने पर लगें हुए हैं भावसार के भाषण को भारतीय जनता पार्टी के लोग ही अनसुना करते है । उनकी इसी तरह की भाषण बाजी का खामियाजा उनकी पार्टी को नगर पालिका के चुनाव में भुगतना पडा हैं । सत्ता के मद में चुर हो कर ऐसी बयान बाजी करने पर वें अपने दिमाग से विवेक शुन्य होने का परिचय ही दें रहें हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष कई वर्षो से आदिवासी बाहूल्य जिले में रह कर अपना व्यवसाय  कर जीवन यापन कर रहें हैं, वे ही आज आदिवासियों को एवं उनके संगठनों को नक्सलवादी एवं आतंकवादी बताने का कुत्सित प्रयास कर रहें है, उनके इस प्रकार के व्यक्तव्य से आदिवासी समाज में घोर आक्रो हैं । झाबुआ जिले में आदिवासी समाज व गैर आदिवासी समाज मिल जुलकर शांति पूर्वक अपना जीवन बसर कर रहें हैं, किन्तु भारतीय जनता पार्टी के उक्त नेता द्वारा आदिवासी एवं गैर आदिवासीयों के बीच वैमनस्य फैलाने के प्रयास किया जा रहा हैं, जिसकी  जिला कांग्रेस कडे शब्दों के निंदा करती हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने अपने उपर दिये गये टिप्पणी पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी होने के बावजूद भी वह मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर रोक पाई हैं,तथा भविष्य में भी इनका यह स्वप्न, स्वप्न ही रह जायेगा और  भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिप्पणी का जिलें की जनता करारा जवाब देगी तथा भारतीय जनता पार्टी के ऐसे पपलूओं को अपने-अपने घर का रास्ता भी दिखायेगी । कलावती ने  कहा कि भावसार जैसा नेता विक्रांत को पप्पू की उपमा दे रहा है जबकि भावसार स्वयं ही पपलु है ।डा. भूरिया तो गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन एवं डाक्टर है। कलावती ने आदिवासियों को नक्सलवादी आदि जैसी उपमा देने पर इसे आदिवासी समाज का अपमान मानते हुए दौलत भावसार से तत्काल ही माफी मांगने की बात कहते हुए कहा कि दौलत भावसार का दिमागी एवं मानसिक सन्तुलन पूरी तरफ खराब हो गया है और प्रदे में भाजपा की सरकार है इसलिये िवराज सरकार से अनुरोध है कि दौलत भावसार के दिमार्ग का इलाज करवाये । क्योकि जिस तरह से भाजपा जिलाध्यक्ष जिले भर ही नही पूरे प्रदे के आदिवासियों पर अनर्गल  एवं उलुल जुलुल आरोप लगा कर उन्हे नक्सलवादी एवं आतंकवादी निरूपित कर रहा है इससे समग्र आदिवासी समाज की भावनायें आहत हुई है । कलावती ने भावसार के बयानों को लेकर गंभीर परिणाम की संभावना भी व्यक्त की है ।
  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !