शिविर में दूसरे ,दिन 556 लोगों का हुआ पंजीयन,, रोगियों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। आयुष विभाग झाबुआ द्वारा तीन दिवसीय सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर झाबुआ में किया जा रहा है। शिविर में पहले दिन जहां 353 रोगियों का पंजीयन हुआ था वहीं दूसरे दिन 556 रोगियों ने अपना पंजीयन करवाकर उपचार लाभ लिया।  स्वास्थ्य परीक्षण जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना भायल, डॉ. पार्वती रावत, डॉ. कैला पाटीदार, डॉ. दिपे कठोटा, डॉ. नरवरसिंह डामोर द्वारा किया जाकर उपचार एवं आवयक परार्मा दिया गया। शिविर में आयुष विभाग के ओमप्रकाश राठौर, गोपाल मोर्य, तैययबा यास्मिन, दलसिंह राठौर, धुंधरसिंह, संगीता कलछिया, पूजा पाटीदार, चंद्रावती दसोंधी के साथ जन सेवा संघ के एचके पाठक, श्री मोड़िया आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यह शिविर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहा है। शिविर में आने वाले लोग अपना उपचार करवाने के साथ ही मौसमी बिमारियों से निजात के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का भी अधिकाधिक सेवन कर रहे है। ग्रामीणों क्षेत्रों से आने वाले महिला-पुरूष भी िविर का लाभ ले रहे है। 
ताकि मौसमी बिमारियों से मिल सके निजात
जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल ने बताया कि मौसम परिवर्तन एवं ऋतुसंधि के समय लोगां में कई तरह की बिमारियां हो जाती है। ऐसे में खान-पान का ध्यान रखने के साथ ही बनाई गई सामान्य आयुर्वेदिक औषधियां लेने पर कई बिमारियों से बचाव हो सकता है। शिविर गुरूवार को भी सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। आयुष विभाग द्वारा सभी लोगों से िविर का अधिकाधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !