
अमित शर्मा
झाबुआ- आज स्वर्गीय वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में एवं स्वीर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि ‘‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस‘‘ के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर रन फार यूनिटी दौड का आयोजन किया गया ।
। इस अवसर पर झाबुआ एसपी महेशचंद जैन ने शपथ दिलाई ।प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय झाबुआ पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दौड‘‘ राजवाडा चौक झाबुआ से प्रारंभ होकर नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर, आफिसर्स कालोनी, राजगढ नाका होते हुये अम्बेडकर पार्क झाबुआ पर सम्पन्न हुई इस अवसर पर एडीएम पीएस चौहान,ऐसी ट्राइबल गणेश भाभर,
जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ,एडी सिओ एम् एस वास्कले ,
एसडीएम श्री परते ,तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान,सीएमओ एम् आर निगवाल,सुधीर कुशवाह, पेंशनर संघ के रतनसिंह राठोर,राकेश परमार सहित शासकीय अधिकारी एव कर्मचारी उपस्तिथ थे।