एसपी के आव्हान पर झाबुआ की महिलाओ ने करवा चौथ पर्व पर जोड़े के साथ वृक्षारोपण किया एव एक दूसरे की लम्बी उम्र की कामना की

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -सुहागन महिलाओ का पर्व करवाचोथ आज झाबुआ में अनूठे तरीके से मनाया गया। झाबुआ एसपी महेशचंद जैन ने बताया की यह एक अच्छा अवसर था इसलिए हमने शहर के जोडो से अपील की इस पर्व पर वृक्षरोपन कर एक दूसरे की दीर्घायु की कामना करे ।एसपी श्री जैन के आव्हान पर करीब 100 जोड़ो ने एक साथ हाथीपावा की पहाड़ी पर पौधरोपण किया और पति पत्नी ने एक दूसरे के दीर्घ आयु की कामना करी । वही हर रविवार को पहाड़ी पर आकर अपने द्वारा लगाये गये पोधो को पानी देने का प्रण भी किया और उसे वृक्ष बनाने का संकल्प लिया । इस अभियान की पहल वन विभाग की इस पहाड़ी पर झाबुआ एसपी श्री महेशचंद जैन की ओर से की गयी । 

वृक्षारोपण में पीपल, गुलमोहर,कचनार,निम्,बड़ के पेड़ लगाये गए। इस अभियान में डीएफओ श्री खरे ,समाजसेवी स्कुल संचालक ओम शर्मा, भारती सोनी, किरण शर्मा , पुलिस विभाग के कर्मचारी,केशव इंटरनेशनल के स्टाफ आदि उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !