झाबुआ जिला प्रशासन ने वृद्धजनो के साथ मनाया अन्तर्राष्टीय वृद्धजन दिवस ,वृद्धजनों का सम्मान भी किया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ- अन्तराष्टिय वृद्धजन दिवस पर जिला प्रशासन ने एक निजी गार्डन में वृद्धजनो का सम्मान किया । इस कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल,सीईओ जिला पंचायत ,जमना भीडे,  भाजपा जिलाध्यक्ष, दोलत भावसार,सयुक्त कलेक्टर सैयद अश्पाक अली,यशवंत भंडारी,राजेश नागर मौजूद थे । सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिड़े ने कहा की शाशन हर सम्भव मदद वृद्धजनों की करने के लिए ततपर हे । विधायक ने कहा की वृद्धजनों का आशीर्वाद हमारी तरक्की के द्वार खोलता हे आज आप लोगो का सम्मान करते हुए मुझे हर्ष हो रहा हे। इस अवसर पर वृद्धजनों के चेयररेस का भी आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी सुधीर कुशवाह द्वारा दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !