ब्लाइंड वॉक के माध्यम से दिया नेत्रदान का संदेश,जिले के दृष्टिहीनो का किया प्रथम बार सम्मान

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वय सेवी संस्था “द हॉक” सीबीआई कार्ड नई दिल्ली के आव्हान पर नगर के स्वयं सेवी संस्था गण्मान्य नागरिक एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सिग ट्रेनिग कॉलेज की छात्राआें द्वारा नेत्रो पर पट्टी बांधकर ब्लाइंड वॉक किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार प्रातः 9 बजे से स्थानिय आजाद चौक से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को विधायक शांतिलाल बिलवाल, सीएमचआें डॉ. चौहान, सीविल सर्जन डॉ. प्रभाकर, एसडीएम पर्ते, डॉ.के.के. त्रिवेदी, जिला सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भण्डारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना, प्रगति संस्था के पीटरी खराडी,सांसद प्रतिनिधि विकं्रात भूरिया, अंतोन कटारा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अन्धत्व निवारण के डॉ. जीएस अवस्या,आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एल.एस.राठौर, नर्सिंग ट्रेनिग कॉलेज के ओम शर्मा एवं ब्रहमकुमारी ज्योती दिदि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। ब्लाइंड वॉक का नेतृत्व दृष्टिहिन आनंद दाहिमा द्वारा किया गया। जिसमें  नगर की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों एंव निजी संस्थाओं के माध्यम द्वारा दृष्टिहीनों के अनुभव का महसूस करने के लियें अपनी ऑखो पर पट्टी बांधकर आजाद चौक से पैलेस गार्डन तक ब्लाइंड वॉक किया। 
दृष्टिहिनों को सहयोग करने की प्रतिज्ञा दिलवाई
आजाद चौक से ब्लाइंड वॉक एक रैली के माध्यम से पैलेस गार्डन पहुचा। सर्वप्रथम रैली में उपस्थित सभी सदस्यों को डॉ. के.के.त्रिवेदी द्वारा दृष्टिहिनों का पुरा सहयोग करने एवं उन्हें नेत्रज्योती प्रदान करने के लियें मरणांपरांत अपने नेत्रदान करने का सकंल्प दिलवाया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों से आये 9 दृष्टिहिनों का रोटरी क्लब झाबुआ के द्वारा अध्यक्ष उमंग सक्सेना पूर्व अध्यक्ष यषवंत भण्डारी , प्रताप सिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी एवं अर्चना राठौर एवं कार्यक्रम में आये अतिथियों के द्वारा माला पहनाकर एवं शाल उडाकर सम्मान किया। समिति द्वारा नगर में मरणोंपरांत नेत्रदान करने वाले परिजनों का भी सम्मान किया गया। 
दृष्टिहिनों के प्रति संवेदना एवं सम्मान देने का किया आव्हान-----
कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। पष्चात् दृष्टिहिन आनंद दाहिमा एवं उनके साथियों द्वारा समुह गीत प्रस्तुति दी गयी। संस्था के अध्यक्ष एल.एस. राठौर द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से दृष्टिहिनो के प्रति संवेदना एवं सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया गया। प्रमुख वक्ता यषवंत भण्डारी ,एसडीएम पर्ते एवं पीटर खराडी द्वारा नगर के सभी नागरिकों को नेत्रदान एक महादान का संदेष दिया गया। वक्ताओ ने कहा कि दृष्टि के बीना को संसार की सभी चिजे बेरंग दिखाई देती है जिनके जीवन को एक नई दिषा एवं उनके बेरंग हुए जीवन को रंगीन बनाने के लिये ंहमे नेत्रदान करने का सकंल्प लेना चाहिएं। जिला नेत्र अधिकारी डॉ. अवस्या द्वारा नेत्रदान के महत्व को बताते हुए नेत्रदान के बारे में फैली गयी विभिन्न भां्रतियों के बारे मे बताया। कार्यक्रम को संचालन शरद शास्त्री एवं आभार प्रोजेक्ट विजन के जिला समनवयक प्रकाष डामोर द्वारा माना गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब, पेंषनर एसोसिएषन , आजाद क्लब साहित्य परिषद्, बार एसोसिएषन , विकलांग पुर्नवास केन्द्र , होप , साईट सेवर्स इंडिया, सीबीबसीआई , जिला अंधत्व निवारण समिति , विभिन्न नर्सिगं कॉलेजो के छात्र छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !