VIDEO --झाबुआ एसपी ने नालियो से मलबा निकाला,बस स्टेंड पर झाड़ू लगाईं ,,

JHABUA ABHITAK




अमित शर्मा 
झाबुआ -देश के माननीय  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने स्वछता को एक राष्ट व्यापी अभियान बना दिया हे |  जिसमे हर नागरिक का कर्तव्य हे की वह अपने आसपास  नगर की स्वत्चता का ध्यान रखे उसे स्वछ रखे |इस अभियान को सार्थक बनाने हेतु झाबुआ एसपी महेशचन्द जैन जेसे कर्मठ, झुझारू, निसंकोची, अधिकारी का साथ मिल जाए तो इस कार्य को धरातल पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा |  झाबुआ एसपी ने आज बस स्टेंड पर केशव इंटरनेशनल  स्कूल के करीब २०० विधार्थियों के साथ सुबह ८ से १० बजे स्थानीय बस स्टेंड पर झाड़ू लगाईं एव नालियों में से मलबा निकालकर उन्हें चालु किया | इस सफाई अभियान में संचालक ओम शर्मा,स्कुल के प्राचार्य अम्बिका टवली,राकेश शाह के साथ नपा कर्मचारी भी उपस्तिथ थे | रोचक बात तो यह थी की यह किसी तरह का फोटोसेशन नही था की आये झाड़ू उठाई और फोटो खीचा  के चल दिए| प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया की एसपी साहब ने जिस शिद्दत से साफ सफाई की हर कोई उनके इस कार्य को देख अभिभूत हो गया |  एसपी ने दुकानदारों को समझाइश भी दी की यहाँ की साफ़ सफाई रखना आपकी जिम्मेदारी भी होना चाहिए | जिस तरह से झाबुआ एसपी ने अपने निजी समय में से समय निकालकर स्वत्चता को अपना मिशन मानते हुए बिना संकोच गंदगी हटाई, झाड़ू लगाईं सफाई कार्य किया अगर हर नागरिक इसे एक चुनौती के रूप में ले और स्वत्छ्ता के  लिए अपना पूरा प्रयास करेगा तो निश्चित ही सार्थक परिन्नाम नजर आयेंगे  |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !