अमित शर्मा
झाबुआ-झाबुआ एसपी महेशचन्द जैन ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में झाबुआ जिले में एक प्रभावी कदम उठाया हे । एसपी ने पुलिस अधिकारियो और बीच में दलाली कर भोली भाली जनता से पैसे लेने वालो के खिलाफ एक सार्थक प्रयास किया हे ।इस प्रयास के तहत एसपी ने जिले के सभी थानो और चौकियों में एक बोर्ड लगवा दिया हे जिसमे लिखा हे की यदि कोई अधिकारी या कोई व्यक्ति अधिकारी के नाम पर रूपये या रिश्वव्त माँगता हे तो तुरंत मुझे मोबाइल नम्बर 7049100442 पर सूचित करे । एसपी जैन ने बताया की भारत के प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक महोदय आदरणीय श्री ऋषि प्रसाद शुक्ला निर्देश हे की विभाग में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए और ईस पर रोक लगना चाहिए और शासकीय कार्य संपादन में सूचिता का वातावरण बनाना चाहिए ।इंदौर एडीजी अजय शर्मा के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व यह बोर्ड लगाने का विचार आया था तथा पिछले नो माह से कोशिश की हे की पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के स्तर पर जिले की जहा अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति वर्ग की हे वहा किसी भी गरीब पीड़ित आदिवासी का आर्थिक शोषण न हो ये सुनिश्चित किया जाए । और साथ ही पुलिस के नाम पर कतिपय तत्वों द्वारा पुलिस के नाम पर पैसे ले लिए जाते हे जिससे और भोले भाले लोग दे भी देते हे ऐसे कतिपय लोगो और पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार के बोर्ड सभी थानो और चौकियों पर लगाए गये हे । इस के दो फायदे नजर आते हे कोई पुलिस अधिकारी रिश्वात लेने का साहस नहीं करेगा की अगर पैसे मांगेगा तो कही पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर देगा और जो कतिपय तत्व पुलिस के नाम पर पैसे लेते हे उन्हें भी एसपी को शिकायत का डर बना रहेगा। जिससे भोली भाली जनता का आर्थिक शोषण पर अंकुश लगेगा। उम्मीद हे की हम भ्रष्टाचार मुक्त प्रशाशन देने की दिशा में हम बेहतर कर सकेंगे। बहरहाल इस कदम से निचित ही पुलिस अधिकारियो और भंजगडियो की पर अंकुश लगेगा और ग्रामीणों का मेहनत का पैसा बर्बाद होने बचेगा।