अमित शर्मा
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित यातायात पार्क में अभिव्यक्ति मंच का अनोखा कार्यक्रम पुलिस विभाग के सहयोग से संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। शनिवार रात्रि को शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए बच्चों ने कराते की प्रस्तुति के साथ जादू का खेल दिखाकर सभी को आचर्यचकित किया। प्रस्तुतियों के पश्चात् विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन अतिथि श्रीमतीं शांति भाटी एवं श्रीमती मंजू गोयनका ने किया। पश्चात् सरस्वती वंदना मेहा सक्सेना ने प्रस्तुत की। इसके पचात् झाबुआ के बच्चों द्वारा मंच पर अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देने के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी आए बच्चों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया एवं जमकर तालियां बटोरी।
बेटी बचाओ का दिया संदेश
मुख्य प्रस्तुतियों में बालिकाओं ने समूह में बेटी बचाओ का संदे देता अभिनय प्रस्तुत किया तो होनहार नन्हीं बालिकाओं ने कराते की प्रस्तुति देकर सभी को अभिभूत कर दिया। इसके साथ ही राजस्थानीय लोक नृत्य एवं सुरीले गायन के साथ बच्चों ने माहौल को खुनुमा किया। इस दौरान बच्चों ने जादू को खेल दिखाकर सबको दातो तले उंगली दबाने को विवा कर दिया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती रजनी त्रिवेदी एवं योग में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोन करने वाली छात्रा कु. गरिमा जायसवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को भी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।
पुरस्कार प्रदान किए गए
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम दीा इसरानी, द्वितीय रिद्धीमा ललवानी एवं तृतीय अभिषेक पटेल रहे। इसके साथ ही प्रसां पुरस्कार हार्दिक एवं उनकी टीम, अभिषेक पारिख तथा भूमिका और पुष्पेन्द्र को प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार पुलिस विभाग के सुर्दान खरे की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्रसिंह राठौर ‘भईजी’ एवं विपुल पांचाल ने किया एवं आभार प्रकाश चौहान ने माना। इस अवसर पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि अगले शनिवार को होने कार्यक्रम के लिए पंजीयन हेतु अंतिम दिन शुक्रवार है। शुक्रवार शाम 7 बजे से हर बार की तरह ऑडिन होगा।