मोटरसाईकिल एव चोरी के आरोपी आये झाबुआ पुलिस गिरफ्त में

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपी एवं मारूति वेन चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी के साथ आॅफिसर्स काॅलोनी में सूने मकान में चोरी का प्रयास करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी मिली है। आरोपियों को पुलिस द्वारा गुरूवार को दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीओपी झाबुआ एसआर परिहार ने बताया कि 25 अक्टूबर को फरियादी निलेष पिता समरथमल चैरसिया निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि उनकी मोटरसाईकिल क्र एमपी 45 एमडी 5464 रात्रि में अज्ञात बदमाष चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि की कायम कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार इसी दिनं राकेष पिता जमनलाल भानपुरिया निावसी लक्ष्मीबाई मार्ग ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि बीती मध्य रात्रि करीब 3 बजे राखी पिता कन्हैयालाल कहार ने उनकी मारूति वेन क्रमांक एमपी-09, बीडी-5947 को चाबी लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। 

आवाज आने पर मेेने घर के बाहर आकर देखा तो राखी मारूति वैन में चाबी लगा रहा था, देखकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 511 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा आरोपियों को 
27 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर फरियादी निलेष की मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी इरषाद पिता इस्माईल निवासी सज्जन रोड़ एवं अवेष पिता अकिल निवासी अमन काॅलेानी को मोटरसाईकिल ले जाते हुए रंगे पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा गया। इसी प्रकार मारूति वेन चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी राखी पिता कन्हैयालाल कहार को भी गिरफतार कर पुलिस थाने लाया गया। इसी प्रकार पुलिस को आॅफिसर्स काॅलोनी में मनोज पिता किषनलाल डाबी के सूने मकान में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे चोरी करने वाले तीन युवकों राजू पिता दीपलाल कटारा, गणेण पिता चतरू एवं कैलाष कालूराम डामोर निवासी दिलीप गेट के पासभी को रंगे-हाथों गिरफतार करने में कामयाबी मिली है। सभी आरोपियों को पुलिस थाना झाबुआ की अलग-अलग टीमों द्वारा थाना प्रभारी आरसी भास्करे के नेतृत्व में गिरफतार किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !