"डेंगू"से बचने के लिए मच्छरो को पनपने से रोके कलेक्टर ने की अपील

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ- कलेक्टर आशीष सक्सेना ने आमजन से अपील की है कि डेंगू, चिकनगुनिया,मलेरिया इत्यादि वैक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मच्छरो को पनपने से रोके इसके लिए रूके हुए पानी की निकासी करे। घर की टंकी, मटकी, कूलर, बाल्टी इत्यादि का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदले, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे,टूटे फुटे टायर ,नांद, नारियल के खोल इत्यादि मे पानी जमा नही होने दे। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जॉंच अवश्य करवाये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !