अमित शर्मा
झाबुआ। फरियादी लक्ष्मण निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश आरटीओ आॅफीस झाबुआ के कार्यालय के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर एक एलईडी स्क्रीन व केनन कंपनी का स्केनर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रं. 669/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।