"आरटीओ" से एलईडी व स्केनर हुआ चोरी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। फरियादी लक्ष्मण निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश आरटीओ आॅफीस झाबुआ के कार्यालय के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर एक एलईडी स्क्रीन व केनन कंपनी का स्केनर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रं. 669/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !