अखिल भारतीय "कवि सम्मेलन" 25 को

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल ने बताया कि नपापरिषद्. झाबुआ की और से दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 25 अक्तुबर मंगलवार को गरबा प्रांगण राजगढ़ नाका पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन का आयोजन दषहरा पर्व मिलन समारोह के रूप में किया जारहा है। नगरपालिका परिषद के तत्वाधान में दशहरा मिलन समारोह पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन एवं’नगर साहित्यकार सम्मान समारोह’ में जहां देष के जाने माने कवियों द्वारा अपनी रचनाओं का रसास्वादन कराया जावेगा वही नगर की साहित्यिक प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जावेगा । अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विनीत चैहान (राष्ट्रीय कवि-वीर रस) अलवर राजस्थान, शंभूसिंह मनहर (राष्ट्रीय कवि-गीतकार) खरगोन ,संदीप शर्मा (राष्ट्रीय मंच संचालक हास्य) धार, श्रीमती समीक्षासिंह जादौन (श्रृंगार) नई दिल्ली, पंकज फनकार (हास्य धमाका) ललितपुर ,फिरोज सागर (पैरोडीकार वाह वाह फेम),जोबट, नरेन्द्र अटल (वीर रस) महेश्वर ,एवं हिमांशु भावसार हिन्द (राष्ट्र चिंतन) सूत्रधार-झाबुआ अपनी रचनाओं से सभी को सहित्य निर्झरिणी का रसास्वादन करायेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !