अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक "डेस्क
झाबुआ। मंगलवार को गुरू पूर्णिमा पर्व प्रभु पे्रेमी संघ द्वारा श्रद्वा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय बसंत कालोनी स्थित मनोरथ महादेव मंदिर में जूनापीठधीश्वर के मंहत स्वामी अवधेशानंदगिरीजी महाराज के शिष्यों ने अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये। प्रभु प्रेमी संघ के सदस्यों ने प्रातः 9 बजे से गुरू पूजा प्रारंभ की। पश्चात सत्संग हुए। इसके बाद प्रभु प्रेमी संघ की वरिष्ठ सदस्य कीर्ति देवल ने उपस्थित गुरू भक्तों को संबोघित करते हुए कहा कि अगर गुरू नही हो तो पूरे जगत की संचालन शक्ति शिथिल हो जाती है। गुरू हमारे जीवन में प्रकाश लेकर आते है। गुरू के स्पर्श से जीवन निखर उठता है और हम उस सार्थक मंजील की और बढ चलते है, जो वास्तव में हमारा गंतव्य है। गुरू के बीना जीवन शून्य हो जाता है और व्यक्ति के भटक जाने की आशंका बनी रहती है। इस अवसर पर अन्य भक्तों ने भी अपने विचार रखे। पश्चात गुरूदेव की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेखा शर्मा, साधना देवल, लक्ष्मी झरबडे, सुनीता आचार्य, निशा राठौर, लता देवल, भूमिका देवल, लता भूरिया, सुश्रित झरबडे, कष्णा राठौर, संस्कति राठौर, बहादुर भाटी, संस्कार राठौर, महेश राठौर आदि गुरूभक्त मौजूद थे।