अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ, केशव इंटरनेशनल स्कूल नागरिक सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। स्कूल में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ ली।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने स्वेच्छा से हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से शुरू कर दिया है। अब सभी शिक्षक और कर्मचारी बाइक या स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहनकर ही विद्यालय आएंगे। यह पहल विद्यार्थियों और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने हेतु की गई है।
विद्यालय के संचालक श्री ओम जी शर्मा ने कहा:
"सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, यह एक ज़िम्मेदारी है। अगर हम अपने बच्चों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाना चाहते हैं तो पहले हमें खुद उदाहरण बनना होगा।"
प्राचार्या श्रीमती शालू जैन जी ने बताया कि छात्र परिषद ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे 15 जुलाई 2025 से विद्यालय परिसर में प्रवेश करने से पहले हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, जो विद्यार्थी स्वयं टू-व्हीलर चलाकर विद्यालय आते हैं, उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है।
विद्यालय परिवार आशा करता है कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति सजग बनाएगी, बल्कि समाज में एक जागरूक नागरिक के रूप में उनका व्यक्तित्व भी विकसित करेगी।